चांडिल : सरायकेला खरसावां के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड के काररगामा के पीड़ित परिवार ने सोमवार को तीन महीना बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिलने के कारण गुहार लगाने पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी कार्यालय पहुंचे,परिवार के साथ झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य गोपेश महतो ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल प्रबंधन पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.जानकारी देते हुए गोपेश महतो ने बताया कि 1 अगस्त 2023 को सहदेव महतो
जिसे इलाज के लिए डिमना के उलीडीह के उमा अस्पलात में भर्ती कराया गया था,इलाज के दौरान मृतक के आंख निकाल ली गयी थी, इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. वही तीन महीने बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा परिजनों को न्याय नहीं मिला है पीड़ित परिवार सोमवार को पहले उलीडीह थाना गए. जहां घंटों थाना प्रभारी के इंतजार के बाद उन्हें सूचित किया गया कि प्रोग्रेस रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले को संज्ञान में लिया जायेगा. इसके पश्चात थक हार कर पीड़ित परिवार एसएसपी ऑफिस पहुंचा है. जहां उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। मौके पर गोपेश महतो, फूल चांद महतो,आदित्य महतो,विष्णु महतो,चेतन महतो,आशुतोष कालिंदी,राजीव महतो,