चांडिल : सरायकेला खरसावां जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ0 चंद्रवती बोयपाय ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह का निरीक्षण किया एवं स्वस्थ कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक भी किया । निरीक्षण के दौरान जिला मलेरिया पदाधिकारी ने ऑपरेशन थियेटर, प्रसूति गृह, एक्सरे रूम, जांच घर, ओपीडी, दवा केंद्र आदि का भी निरीक्षण करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत कुमार महतो व तकनीकी स्वास्थ्य कर्मियों से विस्तार पूर्ण जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सुचारू रूप से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में जो भी कमी आयेगी जल्द से जल्द लिखित सूचना देने का काम करें, उस कमी को यथाशीघ्र दूर करने का प्रयास किया जायेगा। मौके पर एमटीएस विश्वजीत महतो, एमपीडब्लू दीपक कुमार महतो, राजेश रजक, गौरांग लायक, बीपीएम रामेश्वर तिर्की आदि उपस्थित थे।
जिला मलेरिया पदाधिकारी ने सीएचसी नीमडीह का किया निरीक्षण,कर्मियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त किया,District Malaria Officer inspected CHC Neemdih, obtained detailed information from the staff.
October 30, 2023
0
Share to other apps