Chowka police sized a sand losded tractor : चाैका थाना की पुलिस ने जब्त किया बालू लदा एक ट्रैक्टर: पीएम आवास का निर्माण में रोक

0

चांडिल : सरायकेला खरासावां जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है । जिला पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाए जाने के बाद भी बालू कारोबारी अपना गोरखधंधा जारी रखे हुए हैं । 

जिला पुलिस लाख दावा करती रही कि बालू का अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जा चुका है । एक कहावतें अनुसार पुलिस डाल-डाल तो बालू माफिया कारोबारी पात-पात चल रहा है।  

इसी का नतीजा है कि आए दिन पुलिस बालू लदे वाहन जब्त करती रहती है। आज सुबह चौका थाना की पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है। 

चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को चौका-कांड्रा सड़क से मुसरीबेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते में शत्रुध्नादित्य प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के सामने से जब्त किया गया । थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बालू लदे अन्य ट्रैक्टर भागने में सफल रहे।

 पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कई ट्रैक्टरों से बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है ।इसके बाद पुलिस दल ने छापामारी की उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।


*बालू संकट से ग्रामीण हो रहे प्रभावित*

बालू पर प्रतिबंध लगने से स्थानीय ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली, बांदना व सोहराई का त्योहार निकट आ रहा है। परब के मौके पर लोग अपने घर-आंगन की साफ-सफाई कर उसे नया लुक देते हैं।  

घर में टूट-फूट की मरम्मत कराते हैं. ऐसे में लोगों को बालू की आवश्यकता होती है। बालू पर सरकार और प्रशासन की गिद्ध दृष्टि से नदी किनारे रहने वाले लोग अपने निजी उपयोग के लिए भी बालू नहीं ले पा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराने वाले और अन्य सरकारी योजनाओं का काम कराने वाले भी बालू नहीं मिलने से परेशान हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top