चांडिल : सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता में डीएसपी संजय सिंह द्वारा जानकारी दिया कपाली ओपी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार के निर्देश पर तामुलिया एवं कपाली से दो अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा एवं एक गोली, एक जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल जप्त किया। तामुलिया से गिरफ्तार अपराधी बिजय तिर्की पेशावर हत्यारा है, ये सुपारी किल्लर हे लोगो को हत्या करता है, 24 मार्च 2023 को कोपाली ओपी अंतर्गत डोबो गांव के निवासी सुरज कालिन्दी को विजय तिर्की द्वारा गोली हत्या करने का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया हथियार के साथ । पुछताज के दौरान हुआ खुलासा । दुसरे अपराधी मो0बकरत अली कपाली के पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा गोली मिला। पुलिस इसको बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।
Chandil breaking - विजय तिर्की ने सूरज कालिंदी गोली मारकर हत्या किया था, पकड़े जाने पर हुआ खुलासा ,एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा एवं एक गोली, एक जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
October 15, 2023
0
Share to other apps