चांडिल : सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आसनबनी पंचायत अंतर्गत टीसीआई क्षेत्र में सत्य नारायण सोशियो इकोनॉमिक एंड रिसर्च सेंटर के सौजन्य से रक्तदान सह स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्र में युवाओं ने रक्तदान किया। मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो शिविर में उपस्थित हुए और शिविर का उद्घाटन किया,इस दौरान हरेलाल महतो ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। वहीं शिविर आयोजित करने के लिए डॉक्टर एस एन मुर्मू को बधाई दी, हरेलाल महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ रही हैं जो कि बहुत ही अच्छी बात है,लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इससे जरूरतमंद मरीजों को उचित समय पर रक्त उपलब्ध हो रही हैं। हरेलाल महतो ने डॉक्टर एस एन मुर्मू के कार्यों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भी इस दिशा में पहल करना चाहिए। सरकार को ब्लड बैंक की संख्या बढ़ाने तथा उनके उचित देखभाल की जरूरत है। रक्तदान शिविर में कुल 63 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। रक्तदान करने वालों को ब्रम्हानंद ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं शिविर में ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया, जिनमें से कई लोगों को आवश्यक दवा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। मौके पर डॉक्टर एस एन मुर्मू, दुर्योधन गोप, बासुदेव प्रमाणिक, शेखर गांगुली, सुरेश कुमार, अमित कुमार, प्रदीप गिरी, रवि कुमार सिंह, दिनेश महतो, गुरूपद सिंह, विक्की पटेल, उषा मुर्मू, ममता मुर्मू, कालीपद सिंह, खेतुराम सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार, धनंजय दास, लिली मुर्मू, फुलमनी लोहार, सुमित्रा बोईपाई, कृष्णा उरांव, नूर जहाँ, कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।
Chandil : आसनबनी में आयोजित रक्तदान शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच का उठाया लाभ
October 29, 2023
0
Tags
Share to other apps