जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री से मानकी-मुंडा संघ, पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधिमंडल ने किया मुलाकात

0

चार दिवसीय पदयात्रा कर समाहरणालय पहुंच प्रतिनिधिमंडल ने सात सूत्री मांगो का स्मार पत्र किया समर्पित, यथोचित कार्रवाई को लेकर किया गया आश्वस्त

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने आमजनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना, निष्पादन को लेकर किया आश्वस्त


मानकी-मुंडा संघ, पूर्वी सिंहभूम के चार दिवसीय पदयात्रा कर समाहरणालय पहुंचने पर जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कार्यालय कक्ष में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना । इस दौरान संक्षिप्त वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने क्रमवार जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष अपनी 7 सूत्रीय मांगों को रखा जिसपर जिला स्तर से निष्पादन किये जाने वाले मांगों को निष्पादित किये जाने को लेकर आश्वस्त किया गया वहीं वैसे मांग जिसपर राज्य स्तर से निर्णय लिया जा सकेगा उन्हें राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत किये जाने को लेकर आश्वस्त किया गया। 

इस दौरान कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा आमजनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना गया साथ ही प्राप्त आवेदनों पर तत्काल उचित कार्रवाई के लिए पदाधिकारियों को निदेशित किया। कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। उन्होंने सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि आमजनों से प्राप्त आवेदनों पर जांचोपरांत समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए जिससे उन्हें अनावश्यक कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top