रजरप्पा - आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़, यूनिसेफ सपोर्टेड संस्था डेवनेट एवं रजरप्पा मंदिर स्वच्छता प्रबंधन समिति के संयुक्त प्रयास से रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया।
मौके पर उपस्थित सभी के द्वारा मंदिर परिसर एवं आस पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की गई। साथ ही रजरप्पा मंदिर स्वच्छता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं भूचुंगडीह पंचायत की मुखिया सुनिता देवी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के अभियान का मुख्य उद्देश्य यहाँ के दुकानदारो, सफाई कर्मियों और आनेवाले श्रद्धालुओ को जागरुक करना है एवं इस तरह के अभियान हर 15 दिनो के अन्तराल पर समिति और सहयोगियो के मदद से चलता रहेगा। वही समिति के सदस्य शुभाषिश पण्डा ने कहा कि जहाँ स्वच्छता होती है वही देवी देवताओ का निवास होता है, इसलिए मदिर क्षेत्र को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। समिति अपने दायित्व का निर्वाहण करने मे कोई कसर नही छोडेगी। समिति के कोषाध्यक्ष लोकेश पण्डा ने यात्रियो, होटल संचालको, दुकानदारो से किसी प्रकार का प्लास्टिक और कूडा कचडा नदी में न फेकने की अपील की और कूडेदान का उपयोग करने की बात कही। मौके पर यूनिसेफ सहयोगी संस्था डेवनेट से निर्भय कुमार, वरुण सिन्हा, सुजीत कुमार, प्रखण्ड समन्वयक अजय कुमार महतो, वार्ड सदस्य ठाकूर दास महतो, चुरायण महतो, देवन्ति महतो सहित अन्य उपस्थित थे।