शहीद स्थल तिरुलडीह में अजित धनंजय का 42 वीं शहादत दिवस समारोह आयोजित , 42nd martyrdom day ceremony of Ajit Dhananjay organized at martyr place Tiruldih

0


जनप्रतिनिधियों ने शहीदों के आश्रित को दिया बड़े बड़े आश्वासन

ईचागढ़/तिरुलडीह/निमडीह :कुकडु प्रखंड अंतर्गत तिरुलडीह में शहीद अजित महतो व धनंजय महतो का शहादत स्थल में 42 वीं शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद धनंजय के पुत्र उपेन महतो, ईचागढ़ के विधायक सविता महतो, झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के केंद्रीय सदस्य मोतीलाल महतो, जिप उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो,समाजसेवी खगेन महतो ,आजसु के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय महतो, जे बी के एस एस के सक्रिय सदस्य गोपेश महतो, जिला परिषद सदस्य उषा देवी, झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो, जे बी के एस एस के चांडिल अनुमंडल के सक्रिय सदस्य तरुण महतो, भाजपा नेता बिनोद राय आदि ने शहीद अजित महतो एवं धनंजय महतो के शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने शहीदों के आश्रित को बड़े बड़े आश्वासन दिया कि उन लोगों के हक अधिकार के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। लेकीन 42 साल बीतने के बाद भी शहीद अजित महतो व धनंजय महतो को शहीद का दर्जा नहीं देना अनेक अनसुलझी पहेली को जन्म दे रहा है। शहादत दिवस पर बड़े बड़े आश्वासन दिया जाता है, वादे किए जाते हैं लेकिन आज तक एक वादा पूरा नहीं हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top